सीजी भास्कर, 13 अगस्त |
धमतरी, छत्तीसगढ़ — राज्य में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है। धमतरी जिले में रायपुर के तीन युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, ढाबे के बाहर हुए विवाद के बाद आठ हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर तीनों की जान ले ली, जबकि दो युवक मौके से भागकर बच निकले।
इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के बाद आरोपियों की पुलिस वैन के अंदर ‘विक्ट्री साइन’ दिखाती हुई फोटो भी सामने आई, जिसने प्रदेशभर में नाराजगी और चिंता की लहर पैदा कर दी है।
सामाजिक संगठनों का फूटा गुस्सा
घटना के बाद दैनिक भास्कर की टीम ने कई सामाजिक संगठनों और वरिष्ठ पत्रकारों से बात की। सभी ने माना कि यह घटना प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था की गंभीर तस्वीर पेश करती है। उनका कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे पुलिस हिरासत में भी चुनौती देने जैसा व्यवहार कर रहे हैं।
संगठनों ने प्रशासन से धमतरी हत्याकांड में त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही बच्चों और युवाओं की गतिविधियों की मॉनिटरिंग और निगरानी पर जोर दिया, ताकि अपराध की ओर बढ़ते रुझान को रोका जा सके।
पुलिसिंग पर सवाल
विशेषज्ञों का मानना है कि पुलिस महकमे में बेहतर तालमेल और मजबूत खुफिया तंत्र के बिना ऐसे अपराधों पर काबू पाना मुश्किल है। अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो अपराधियों का मनोबल और बढ़ेगा, जिससे कानून-व्यवस्था पर और खतरा मंडराएगा।