सीजी भास्कर, 30 अगस्त। गुजरात में लगातार भारी बारिश ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है । इतना ही नहीं मगरमच्छ नदियों से बहकर घरों की छतों पर पहुंच गए हैं। वहीं, मौसम विभाग के एक और अपडेट ने चिंता बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने गुजरात में एक चक्रवात के उठने की संभावना जताई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी एक राष्ट्रीय बुलेटिन में कहा गया है कि गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर एक चक्रवात बन रहा है, जिसके शुक्रवार को अरब सागर के ऊपर उभरने और ओमान तट की ओर बढ़ने की उम्मीद है। बुलेटिन में कहा है कि सौराष्ट्र और कच्छ पर गहरा दबाव पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और कच्छ और आसपास के पाकिस्तान तटों से पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर उभरने और शुक्रवार को एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।
आईएमडी के मौसम विज्ञानी ने कहा कि अगस्त के महीने में अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान का विकसित होना एक दुर्लभ गतिविधि है। 1944 का चक्रवात भी अरब सागर में उभरने के बाद तीव्र हो गया और बाद में समुद्र के मध्य में कमजोर हो गया था । 1964 में, दक्षिण गुजरात तट के पास एक छोटा चक्रवात विकसित हुआ और तट के पास कमजोर हो गया। इसी तरह, पिछले 132 वर्षों के दौरान बंगाल की खाड़ी के ऊपर अगस्त के महीने में कुल 28 ऐसे सिस्टम बने हैं।
आईएमडी के एक वैज्ञानिक ने कहा कि मौजूदा तूफान के बारे मेंअसामान्य बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से इसकी तीव्रता समान बनी हुई है। इसके चलते सौराष्ट्र और कच्छ में अब तक 799 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि इस अवधि में सामान्यतः 430 मिलीमीटर बारिश होती है इस वर्ष की बारिश 86% अधिक है । आईएमडी ने कहा कि इस चक्रवात के उत्तरी आंध्र प्रदेश के आसपास और दक्षिण उड़ीसा तट की ओर बढ़ने और रविवार तक पश्चिम मध्य और इससे सटे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर दबाव में तब्दील होने की संभावना है