🛑 कोलकाता से लड़कियां लाकर भिलाई दुर्ग में चला रहे थे सेक्स रैकेट
सीजी भास्कर, 23 मई। दुर्ग जिले के भिलाई में बांग्लादेशी महिला की गिरफ्तारी बाद अन्य राज्यों से आकर अनैतिक कार्यों में लिप्त लोगों की धरपकड़ तेज हो गई है।
दो दिन पहले ही पुलिस ने नंदिनी थाना अंतर्गत 2 युवतियों सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया उसके बाद मोहन नगर थाना अंतर्गत जयंती नगर में बड़ा सैक्स रैकेट पकड़ाया है। मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक वस्तुएं भी जब्त की हैं।
शहर में इस तरह के रैकेट के सक्रिय होने से पुलिस और आमजन दोनों ही हैरान हैं। बांग्लादेशी महिला की गिरफ्तारी बाद इससे मिले इनपुट के आधार पर दुर्ग पुलिस देह व्यापार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
आपको बता दें कि दुर्ग पुलिस ने शहर में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ (Sex racket busted in Durg) करते हुए 4 युवतियों सहित 6 लोगों को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहन नगर के जयंती नगर इलाके के एक मकान में लंबे समय से देह व्यापार चल रहा है।

एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी पद्मश्री तंवर ने महिला थाना और मोहन नगर थाना की संयुक्त टीम गठित की और टीम ने मौके पर पहुंच पूरे मकान को चारों तरफ से घेर लिया।
महिला पुलिस की टीम मकान के भीतर दाखिल हुई तो भीतर 4 युवतियां और 2 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। सभी को मौके पर हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मकान की तलाशी में बड़ी मात्रा में कंडोम के पैकेट्स, आपत्तिजनक वस्त्र और मोबाइल साक्ष्य के तौर पर जब्त किए हैं।
पूछताछ में युवतियों ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि वे कोलकाता से दुर्ग लाई गई हैं और पिछले दो महीने से इस मकान में रह कर देह व्यापार कर रही हैं। इस पूरे रैकेट (Sex Racket) को संचालित करने वाली एक स्थानीय महिला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जो कि इन युवतियों से यह अवैध कार्य करवा रही थी। सभी आरोपियों से सेक्टर-6 महिला थाना में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी डायरी बना उनकी तलाश कर जल्द ही पूरे नेटवर्क को उजागर किया जाएगा। शहर में इस तरह के रैकेट के सक्रिय होने से पुलिस और आमजन दोनों ही हैरान हैं। दुर्ग पुलिस गांव हो या शहर में देह व्यापार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।