सीजी भास्कर, 10 सितंबर। सुपेला पावर हाउस के मध्य जीई रोड किनारे वर्षों से निगम जमीन पर अवैध कब्जा जमाने वाले लोगों पर कल निगम का बुलडोजर एक्शन आखिर हो ही गया। लगभग ढाई एकड़ की यह बेशकीमती जगह लंबे समय से अतिक्रमण में फंसी हुई थी जिसे कब्जामुक्त कर रिक्त करा लिया गया है। निगम की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब उद्योग विभाग का बुलडोजर तैयार हो गया है।
आपको बता दें कि हाल ही में मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार और उद्योग केन्द्र द्वारा 3 सितंबर 2024 को आदेशित नोटिस अब औद्योगिक क्षेत्र हाऊसिंग बोर्ड, फौजी नगर के अवैध कब्जेधारियों के ठिकानों पर चस्पा कर दिया गया है। जारी आदेश में 15 दिन के भीतर संबंधित अवैध कब्जे जो कि झोपड़ी, पान ठेला, लेबर वर्क, चाय नाश्ता गुमटी के रूप में है, उसे हटा लेने के निर्देश दिए गए हैं। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि 15 दिन यानि विश्वकर्मा पूजा के ठीक अगले दिन इन अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलेगा और सामान जब्त कर लिया जाएगा। नोटिस से औद्योगिक क्षेत्र में अब हड़कंप दिखाई दे रहा है।