सीजी भास्कर, 29 सितंबर। नगर में (Agriculture College) खोलने की घोषणा से क्षेत्र में खुशी की लहर छाई हुई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आश्वासन मिलने के बाद लोगों का कहना है कि आखिरकार मेहनत रंग लाई। नगर विकास, संघर्ष एवं सेवा समिति पिछले 5 माह से शासकीय कृषि एवं अनुसंधान की मांग कर रही थी।
पिछले दिनों समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता भागवत हरित एवं मंदिर ट्रस्ट समिति के राजा निलेन्द्र बहादुर सिंह के साथ गए प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के सामने यह मांग रखी थी। इस पर सीएम ने सकारात्मक पहल की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा पटल पर विधायक के अनुरोध के बाद कृषि मंत्री ने जिस प्रकार से (Agriculture College) फिंगेश्वर नगर परिसर में बनाए जाने की घोषणा की है, उससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभ होगा।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि रानी श्यामकुमारी देवी शासकीय हायर सेकेण्डरी शाला की कृषि भूमि में निर्धारित (Agriculture College) बनाने के लिए वे संबंधित विभाग को निर्देश देंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को 5 अक्टूबर को गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर में आयोजित राजा दशहरा में आने का आमंत्रण भी दिया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि (Agriculture College) खुलने से न केवल क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा का नया विकल्प मिलेगा बल्कि कृषि अनुसंधान और विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। लंबे समय से हो रही मांग पूरी होने पर इलाके में खुशी का माहौल है और इसे क्षेत्र की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया जा रहा है।