सीजी भास्कर, 6 सितंबर। क्लाथ मार्केट में दुकान पर कपड़े पसंद आने, न आने तथा ग्राहक की तारीफ कर उस पर कपड़ा खिल रहा बताने की खासी मशक्कत के बावजूद अगले दो से तीन दिनों में ग्राहक खरीदे गए कपड़े लौटा तो नहीं देगा, यह डर हमेशा दुकानदार को होता है। अनेक बार बिका हुआ सामान वापस करने को लेकर दुकानदार और खरीददार के बीच हुज्जत और गहमागहमी का दौर भी अक्सर सुनने को मिलता रहता है। इस बीच आगरा की रहने वाली शुभी जैन अपनी ‘Clothes Junction’ नामक दुकान की इंस्टाग्राम पर वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी दुकान में चिपका एक कागज नजर आ रहा है।
दरअसल कई बार सामान बिक जाता है पर कुछ वक्त बाद ग्राहक उसे लौटाने आ जाता है, ऐसे में बहुत से दुकान वाले बिका हुआ माल नहीं वापिस करते पर लोग अजीबो गरीब बहाने बनाकर सामान लौटा जाते हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए शुभी ने कागज पर ऐसी बात लिखी जिसे पढ़ने के बाद भूलकर भी कोई सामान लौटाने नहीं आएगा। शुभी के विडियो में दुकान में चिपका एक कागज नजर आ रहा है जिसे पढ़ने के बाद ग्राहक भी शर्मिंदा हो जाएंगे और दुकान में सामान लौटाने के लिए नहीं आएंगे। बिका हुआ सामान नहीं लौटेगा…!’ जैसे की नीति नियम दुकानों में पोस्टर पर हमने पढ़े होंगे लेकिन शुभी का नियम, इन नियमों से एक कदम आगे है।
आपको बता दें कि बिका ड्रेस लौटाने के दो बड़े पॉपुलर बहाने है कि मम्मी को कपड़ा नहीं पसंद आया और पापा पहनने नहीं देंगे। बस इसी बात को शुभी ने कागज पर लिखकर चिपका दिया है। कागज पर लिखा है- मम्मी को पसंद नहीं आया, पापा पहनने नहीं दे रहे…किसी भी कारणवश चेंज नहीं होगा!
अब जब लोगों को समझ आ गया कि उनके दो सबसे बड़े बहानों के बाद भी सामान नहीं लौटेगा, तो उन्हें हैरानी हुई।आपको बता दें कि शुभी के विडियो को 60 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक ने कहा कि ये सबसे प्रसिद्ध बहाने हैं। एक ने कहा- “भाई सही लिखा है, इसका दर्द दुकान वाला ही जनता है!”एक ने कहा- “भाई पत्नी को नहीं पसंद आया!” एक ने कहा कि अगर ऐसी बात है तो वो इस दुकान से कभी शॉपिंग नहीं करेंगी।