सीजी भास्कर, 30 जून। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में नशीले इंजेक्शन और दवा के साथ पकड़ाये आरोपी को जब पुलिस पकड़ मुलाहिजा के लिए ले जा रही थी तो वह पुलिस की गाड़ी से कूद भागा। फिर क्या आगे आगे आरोपी युवक और पीछे पीछे पुलिस टीम। दौड़ता हुआ आरोपी एक नाली की संकरी पुलिया में जाकर छिप गया। पीछे दौड़ रहे पुलिस वालों में एक की नजर पड़ी तो उसने जोर से चिल्लाया – मिल गया चूहा। फिर आरोपी को कालर पकड़ खिंच कर बाहर निकाला गया और गाड़ी में बैठा थाने ले गए।इस घटनाक्रम के चश्मदीद में से किसी ने विडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। अब पूरे छत्तीसगढ़ में यह विडियो सोशल मीडिया पर तैरने लगा है। लोग मजे लेकर आरोपी को नाली में घुसते और बाहर निकालने का विडियो देख रहे हैं।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला सरगुजा के गांधी नगर थाना इलाके का है। पुलिस ने शुक्रवार को पेट्रोलिंग के दौरान कन्या परिसर रोड के पास नशीले इंजेक्शन बेचने के लिए घूम रहे 23 साल के आरोपी सूरज उर्फ़ रोहित दोहरे और 20 साल के आरोपी रोहित मालाकार को पकड़ा था। दोनों को पकड़ने के बाद उनके पास से 100 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश करने के पहले पुलिस उनका मुलाहिजा कराने निकली ही थी तभी गांधीनगर थाने से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाने के दौरान आरोपी सूरज गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। सूरज के गाड़ी से कूदते ही पुलिस ने गाड़ी रोकी, तब तक युवक नावापारा रोड की तरफ भाग निकला और एक नाली में छिप गया। पुलिसकर्मी उसका पीछा करते हुए मौके पर पहुंच गए लेकिन नाली में ढक्कन लगे होने के कारण उसे निकालने में पुलिस को परेशान होना पड़ा। थोड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे कॉलर से खींचकर नाली से बाहर निकाला और अपने साथ ले गई।