सीजी भास्कर, 22 जुलाई| Air India Flight Fire : हांगकांग से नई दिल्ली पहुंचे एअर इंडिया के विमान में लैंडिंग के कुछ ही देर बाद आग लग गई। आग लगने की घटना तब हुई जब विमान से यात्री उतर रहे थे। घटना के तुरंत बाद 170 यात्रियों और क्रू सदस्यों को सुरक्षित उतार लिया गया।
घटना मंगलवार दिन की है। दिन में 12.20 बजे हांगकांग से नई दिल्ली पहुंची उड़ान संख्या एआइ 315 लैंडिंग के बाद टर्मिनल 3 के बे पर खड़ी हुई। कुछ ही देर बाद यात्रियों के विमान से बाहर निकलने की प्रक्रिया शुरू हुई। अभी यात्री निकल ही रहे थे कि विमान का अलार्म सिस्टम सिग्नल देने लगा। पता चला कि विमान के पिछले हिस्से यानी टेल के पास सहायक पावर यूनिट में आग लगी है। क्रू फौरन हरकत में आया और यात्रियों को तेजी से निकाला गया।
सूत्रों का कहना है कि पावर यूनिट में आग के बाद विमान के स्वचालित सिस्टम ने स्वयं ही काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। सबसे पहले यूनिट बंद हुआ। जिसके बाद आग धीरे धीरे कमजोर पड़ने लगी। बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। लेकिन अलार्म सिग्नल सुनाई देने के बाद पायलट ने पूरे प्रकरण में एयरपोर्ट प्रबंधन को अवगत कराया। जिसके बाद क्विक रिस्पांस टीम फौरन वहां पहुंची ताकि आग पर काबू पाया जा सके। लेकिन इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी। बाद में एहतियात के तौर पर विमान को आइसोलेटेड एरिया में ले जाया गया। वहां विमान को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
पूर्व में सामने आ चुकी है गड़बड़ी
सूत्रों का कहना है कि इससे पहले उड़ान संख्या एआइ 315 तब चर्चा में आई थी, जब 16 जून को हांगकांग से नई दिल्ली आने के क्रम में विमान को बीच सफर के दौरान ही तब वापस लौटना पड़ा, जब इसके फ्यूल फिल्टर में कुछ तकनीकी खराबी का पता चला था।