सीजी भास्कर 17 दिसम्बर तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अखंडा 2: तांडवम’ ने रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। Akhanda 2 Box Office 2025 पर नजर डालें तो शुरुआती अड़चनों और रिलीज़ में देरी के बावजूद फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफलता पाई।
रिलीज़ डेट बदली, लेकिन दर्शकों का उत्साह बरकरार
फिल्म को लेकर रिलीज़ से पहले कई तरह के विवाद सामने आए, जिसके चलते तय तारीख पर इसे सिनेमाघरों में नहीं उतारा जा सका। बाद में सभी अड़चनें सुलझने के बाद 12 दिसंबर को फिल्म को तेलुगू के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ किया गया।
पहले दिन की ओपनिंग ने बनाया माहौल
शुक्रवार को रिलीज़ होते ही फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली। सभी भाषाओं को मिलाकर पहले दिन 22.5 करोड़ रुपये की कमाई ने यह संकेत दे दिया कि फिल्म का क्रेज अभी जिंदा है। Akhanda 2 Box Office Collection ने पहले ही दिन मजबूत आधार बना लिया।
दिन-दर-दिन कलेक्शन का पूरा हिसाब
फिल्म की कमाई में बाद के दिनों में हल्का उतार-चढ़ाव जरूर दिखा, लेकिन कुल आंकड़ा लगातार आगे बढ़ता रहा।
- गुरुवार (पेड प्रिव्यू): 8 करोड़
- शुक्रवार: 22.5 करोड़
- शनिवार: 15.5 करोड़
- रविवार: 15.1 करोड़
- सोमवार: 5.25 करोड़
- मंगलवार: 4.35 करोड़
कुल कलेक्शन: 70.70 करोड़ रुपये
वीकेंड के बाद धीमी पड़ी रफ्तार
पहले वीकेंड में फिल्म ने संतुलित कमाई की, लेकिन सोमवार से कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। यही वजह है कि पहले हफ्ते में 80 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचना अब चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है।
साल 2025 की टॉप-10 तेलुगू फिल्मों में एंट्री
70 करोड़ के पार पहुंचते ही ‘अखंडा 2: तांडवम’ ने साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 तेलुगू फिल्मों की सूची में जगह बना ली है। यह उपलब्धि फिल्म को मौजूदा बॉक्स ऑफिस रेस में मजबूती से खड़ा करती है।
ओवरसीज मार्केट से भी मिला सपोर्ट
घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ फिल्म ने विदेशी बाजार में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। चार दिनों में ओवरसीज कलेक्शन 10.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जो बालकृष्ण की फिल्मों के लिए एक स्थिर ट्रेंड को दिखाता है।
स्टारकास्ट और मेकिंग फैक्टर
बोयापति श्रीनू के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ सम्युक्ता मेनन, आदी पिनीशेट्टी, हर्षाली मल्होत्रा, कबीर दुहन सिंह और सास्वत चटर्जी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म को 14 रील्स प्लस और IVY एंटरटेनमेंट ने संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है।


