सीजी भास्कर, 30 सितंबर। बतौली के सेदम गांव में शराब के लिए रुपये नहीं देने पर बेटे ने मां तीजो बाई की डंडे से वार कर हत्या कर दी। आरोपित बेटे सुखन साय (27) ने बीच-बचाव करने आए पिता शनि राम पर भी जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना सोमवार शाम की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपित बेटे को (Alcohol-related Murder) मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मामला छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले का है। आरोपित सुखन साय सोमवार शाम नशे में अपने घर पहुंचा। उसने अपनी मां तीजो बाई (55) से शराब पीने के लिए और पैसे मांगे। मां के मना करने पर बेटे ने उस पर डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया। तीजो बाई की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना (Alcohol-related Murder) के तौर पर स्थानीय लोगों में सदमे का कारण बनी हुई है।
बीच-बचाव के दौरान डंडे से वार कर बेटे ने बुजुर्ग पिता शनि राम को भी घायल कर दिया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। आरोपित से छोटे दो भाई और एक दिव्यांग बहन है। मजदूरी करके लौटे भाइयों ने मां का शव देखा। अगले दिन मंगलवार को उन्होंने सरपंच के साथ जाकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने आरोपित को गांव से ही गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध हत्या व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। परिवार और ग्रामीण इस मामले की न्यायसंगत जांच की मांग कर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन ने भी मामला गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है (Alcohol-related Murder)।