सीजी भास्कर, 14 दिसंबर। ठंड का असर देश भर में देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो चुका है, जबकि मैदानी इलाकों में भी ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है और कुछ स्थानों पर शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इस ठंड को देखते हुए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल, प्राइवेट स्कूल, और बीएड/डीएड कॉलेज 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे। इसके बाद 29 दिसंबर को रविवार की छुट्टी होगी, क्योंकि 22 दिसंबर को भी रविवार है जिससे प्रदेश में लगातार आठ दिन की छुट्टियां रहेंगी।