सीजी भास्कर, 18 अक्टूबर। गांधी चौक स्थित ऑफिसर्स कालोनी में शनिवार (Ambikapur Crime Case) को उस समय हड़कंप मच गया जब चोरों ने लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज के सरकारी आवास “लुण्ड्रा सदन” का ताला तोड़कर अंदर तलाशी ली। चोरों ने आवास से सोफा सेट निकालकर पिकअप वाहन में लोड भी करा दिया था।
हालांकि, उसी दौरान विधायक से जुड़े कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देखकर दोनों युवक मौके से भाग निकले। पुलिस ने सोफा लोड पिकअप को जब्त कर युवकों की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है। यह पूरी घटना शहर की (Ambikapur Crime Case) सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
अंबिकापुर विधायक प्रबोध मिंज का ऑफिसर्स कालोनी स्थित आवास कुछ दिनों से बंद था। इसी का फायदा उठाकर दो युवकों ने गेट की सिटकनी तोड़ी और अंदर प्रवेश कर लिया। दोनों ने अंदर रखा सोफा सेट बाहर निकाल लिया और रिंग रोड से एक पिकअप चालक को बुलाकर सामान शिफ्ट करने के बहाने लोड करा दिया।
यह चोरी का प्रयास ऐसे क्षेत्र में हुआ, जो उच्च सुरक्षा जोन में आता है और जहाँ न्यायाधीश, मंत्री रामविचार नेताम, कमिश्नर तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आवास भी स्थित हैं। पुलिस के अनुसार, यह मामला (Ambikapur Crime Case) के रूप में दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
विधायक आवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जब युवकों से सामान ले जाने का कारण पूछा तो वे घबराकर भाग गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सोफा लदे पिकअप को जब्त कर थाने ले आई।
पिकअप चालक से पूछताछ में उसने बताया कि वह किराए पर वाहन चलाता है और युवकों ने उसे केवल सामान शिफ्ट करने के लिए बुलाया था। फिलहाल पुलिस ने पिकअप और उसमें लदा सोफा थाने में रख लिया है।
अंबिकापुर सीएसपी राहुल बंसल ने बताया कि पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि युवकों की पहचान सुनिश्चित की जा सके। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि विधायक प्रबोध मिंज अपने सरकारी आवास का उपयोग कार्यालय के रूप में करते हैं, जिसके कारण वह कई बार बंद रहता है।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आवास से अन्य कोई वस्तु चोरी तो नहीं हुई। प्रारंभिक रूप से मामला चोरी के प्रयास का प्रतीत हो रहा है और यह घटना शहर के उच्च सुरक्षा क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंधन की कमजोरियों को उजागर करती है। इस वारदात को लेकर पुलिस ने कहा कि (Ambikapur Crime Case) से जुड़े सभी तथ्य जुटाए जा रहे हैं ताकि आरोपितों तक जल्द पहुंचा जा सके।