सीजी भास्कर, 11 दिसंबर। जहां सोशल मीडिया पर पुरानी यादों को संजोना आम बात है, वहीं कभी-कभी इन्हीं थ्रोबैक पलों से नई बहसें जन्म ले लेती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ जब अमीषा पटेल ने अचानक अक्षय खन्ना संग पुरानी तस्वीर साझा कर उनकी एक्टिंग की तारीफ (Ameesha Akshaye Trolling) कर दी।
तस्वीर हमराज के दिनों की थी… वही दौर जब ये दोनों बड़े पर्दे पर एक फ्रेम में नजर आए थे, और ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की चर्चा आम बात थी। अमीषा ने बड़ी सहजता से लिखा— अक्षय तब भी अनोखे थे, आज भी वही पकड़, वही ठहराव।
पर तारीफ जितनी सादगी से आई, प्रतिक्रिया उतनी ही तेज़। तस्वीर वायरल हुई और कमेंट सेक्शन में टोन बदल गया। चुटकी ली गई, सवाल पूछे गए, और तुलना भी। कुछ यूज़र्स ने तंज कसते हुए लिखा— उगते सूरज को सबसे पहले सलाम मिलता है, वहीं कुछ ने बीते समय के शोर को आज की फिल्मों के ट्रेंड से जोड़ दिया। किसी ने पूछा— अचानक अक्शु क्यों याद आए?, तो कईयों ने यह अंदेशा भी जताया कि शायद नई तस्वीर हाथ में न होने के कारण ही थ्रोबैक पोस्ट चुना गया।
दिलचस्प ये रहा कि रिएक्शन वहीं से शुरू हुआ जहां एक्ट्रेस उम्मीद ही नहीं कर रही थीं। उन्होंने अक्षय खन्ना की वर्तमान फ़िल्मों में मिल रही सराहना पर खुशी जताई, उनकी परफॉर्मेंस को सम्मान दिया, और जवाब में खुद चर्चा (Ameesha Akshaye Trolling) में आ गईं। सोशल मीडिया ने एक बार फिर साबित कर दिया— तारीफ भी कभी-कभी बहस का कारण बन जाती है, बस टाइमिंग सही होनी चाहिए… और पब्लिक मूड भी।
अमीषा की पोस्ट पर उठे सवालों और मीम्स के बीच एक बात साफ नज़र आई— दर्शक यादें पसंद करते हैं, पर उनसे जुड़े इमोशन्स का इंटर्प्रिटेशन (Ameesha Akshaye Trolling) हर किसी का अपना। किसी ने इसे प्रशंसा का सहज पल माना, तो किसी को यह अचानक आई ‘रीकनेक्शन’ की तरह लगा। लेकिन चाहे समर्थन हो या आलोचना, एक क्लिक से शुरू हुई बातचीत ने इतना जरूर दिखा दिया कि अक्षय खन्ना पर चर्चा आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी बीस साल पहले थी।


