सीजी भास्कर 12 मार्च बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले कुछ समय से प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने के कारण काफी सुर्खियों में हैं. उन्होंने बीते साल अयोध्या में 2024 में 14.5 करोड़ की जमीन खरीदी थी. जो 10,000 स्क्वायर फीट फैली हुई है और राम मंदिर से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर स्थित है. अब अमिताभ बच्चन ने रामलला के जन्म स्थल से 10 किलोमीटर की दूरी पर 54,454 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी है.हरिवंश राय बच्चन ट्रस्टमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जमीन को हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट ने अयोध्या में जो जमीन खरीदी है, उस पर अमिताभ बच्चन के पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन का मेमोरियल बनाया जा सकता है
. ये जमीन तिहुरा माँझा में स्थित है इसके लिए कुल 86 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. पिछले साल जो जमीन खरीदी गई थी उसकी कीमत इस बार के मुकाबले कहीं ज्यादा थी और दोनों ही बार एक्टर और ट्रस्ट की तरफ से राजेश ऋषिकेश यादव ही खरीदार थे.अयोध्या में दूसरी जमीनमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जमीन की रजिस्ट्री 31 जनवरी 2025 को हो गई थी, जिसे मुंबई के डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) से खरीदी गई है. वहीं, पिछले साल भी एक्टर ने इसी प्रोजेक्ट कंपनी से जमीन खरीदी थी. इसकी पुष्टि खुद उन्होंने की थी. बता दें, कि राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर है और एयरपोर्ट से 30 मिनट की दूरी पर है.
2024 में अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर मुंबई के मुलुंड इलाके में ओबेरॉय इटरनिया प्रोजेक्ट में 10 अपार्टमेंट खरीदे थे2013 में हुआ था हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट लॉन्चअमिताभ बच्चन ने 2013 में हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट को लॉन्च किया था. उन्होंने अपने ब्लॉग पर कहा था कि मुझे अपने पिता की याद में एक ट्रस्ट – एचआरबी मेमोरियल ट्रस्ट के गठन की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है, जो दान के लिए अधिक धन इकठ्ठा करने काम करेगा. जिससे क्षेत्र के सांस्कृतिक और आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहन मिल सकता है.