सीजी भास्कर, 14 जनवरी। आम आदमी पार्टी से जुड़े सरपंच की हत्या के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में मारा (Amritsar Encounter News) गया। रायपुर से गिरफ्तार किए गए सुखराज सिंह उर्फ गूंगा को अमृतसर पुलिस ने हथियारों की बरामदगी के लिए वल्ला बाईपास इलाके में ले जाया था, जहां हालात अचानक हिंसक हो गए। पुलिस कार्रवाई के दौरान हुई फायरिंग में आरोपी की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही आरोपी को रिकवरी पॉइंट पर लाया गया, तभी बाइक सवार उसके दो साथियों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच पुलिस की गाड़ी के अंदर आरोपी ने हथियार छीनने की कोशिश की, जिससे हाथापाई के दौरान गोली चल गई।
छह राउंड फायरिंग, पुलिसकर्मी घायल
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हमलावरों ने पुलिस वाहन पर करीब छह राउंड फायरिंग की। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मुठभेड़ के दौरान सुखराज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शादी समारोह में हुई थी सरपंच की हत्या
यह मामला उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब अमृतसर के मैरीगोल्ड रिजॉर्ट में एक शादी समारोह के दौरान सरपंच जरमल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई (Amritsar Encounter News) थी। बताया गया कि सरपंच खाना खा रहे थे, तभी दो बदमाश बिना चेहरा ढंके बेहद करीब से फायरिंग कर फरार हो गए।
घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस जांच में सामने आया कि हमलावर पहले पार्किंग एरिया से अंदर दाखिल हुए और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
गैंगस्टर कनेक्शन की पुष्टि
जांच में यह भी सामने आया कि इस हत्याकांड के पीछे कुख्यात गैंगस्टर प्रभ दासूवाल का नाम जुड़ा हुआ है। सुखराज सिंह और उसके साथी वारदात के बाद छत्तीसगढ़ में छिपे हुए थे। संयुक्त कार्रवाई में पंजाब पुलिस, केंद्रीय एजेंसियों और छत्तीसगढ़ पुलिस ने उन्हें रायपुर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब लाया गया।
मुठभेड़ की पूरी तस्वीर
वल्ला बाईपास में हथियार रिकवरी के दौरान घटना
बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की
एक पुलिसकर्मी घायल
आरोपी की अस्पताल में मौत
केस से जुड़े अहम तथ्य
मैरीगोल्ड रिजॉर्ट में सरपंच की हत्या
शादी समारोह के दौरान पॉइंट ब्लैंक फायरिंग
गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़े तार
आरोपी रायपुर से गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच (Amritsar Encounter News) की जा रही है और फरार हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है। इस मुठभेड़ ने एक बड़े राजनीतिक और आपराधिक मामले को नया मोड़ दे दिया है।


