उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। 11 साल के बच्चे ने सिर्फ इस डर से फांसी लगा ली कि उसकी मां उसे डांटेगी – वजह थी स्कूल में उसकी चांदी की चेन जब्त किया जाना।
यह दर्दनाक मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दादा नगर इलाके का है। मृतक की पहचान स्वास्तिक (11) के रूप में हुई है, जो श्रीमुनि इंटर कॉलेज में कक्षा 6 का छात्र था। स्वास्तिक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।
पिता ने जन्मदिन पर दी थी चांदी की चेन
स्वास्तिक के पिता ऋषि शर्मा एक प्राइवेट कंपनी में ट्रेडिंग का काम करते हैं और मां एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। बेटे के जन्मदिन पर पिता ने उसे खास तोहफे के रूप में चांदी की चेन गिफ्ट की थी। यह चेन स्वास्तिक के लिए गर्व की बात थी, जिसे वह स्कूल में दोस्तों को दिखा रहा था।
स्कूल में टीचर ने जब्त की चेन
स्कूल में जब स्वास्तिक अपनी चेन दिखा रहा था, तभी एक शिक्षिका ने उसे डांटा और चेन जब्त कर ली। उन्होंने कहा कि चेन उसकी मां को लौटाई जाएगी। यह बात सुनकर स्वास्तिक घबरा गया और मानसिक रूप से टूट गया।
“क्या मम्मी डांटेंगी?” – ये था आखिरी सवाल
स्कूल से निकलने के बाद स्वास्तिक अपने दोस्त राजवीर के घर गया और वहां उसने पूछा, “मम्मी डांटेंगी तो नहीं?” दोस्त ने समझाया कि ऐसा कुछ नहीं होगा, लेकिन शायद उस डर का असर गहराई तक बैठ चुका था।
अकेले कमरे में लगाई फांसी
घर लौटने के बाद जब स्वास्तिक दोपहर के खाने के लिए अपनी दादी के पास नहीं पहुंचा, तो दादी ने उसके कमरे का दरवाजा खोला। अंदर स्वास्तिक फंदे से लटका मिला। परिवार वालों ने उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घर में मातम, पुलिस जांच में जुटी
स्वास्तिक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यदि परिवार की ओर से तहरीर दी जाती है, तो मामला दर्ज कर जांच की जाएगी।