सीजी भास्कर, 10 मार्च। केरल के कन्नूर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 18 साल की युवती की डाइटिंग करने की वजह से मौत हो गई. मालूम हुआ कि युवती ने अपना वजन कम रखनने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से खास डाइट प्लान फॉलो किया था. इससे पहले वह मोटे होने के डर से खाना भी छोड़ती रही है.
कन्नूर के कुथुपरम्बा की रहने वाली श्रीनंदा की थालास्सेरी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. आखिरी समय में वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी. बीच में उन्होंने कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में भी इलाज करवाया था. रिश्तेदारों का कहना है कि श्रीनंदा वजन बढ़ने के डर से खाना छोड़ा करती थी और काफी एक्सरसाइज करती थीं. वह कथित तौर परलिक्विड डाइट पर थी और भूख से मरने की स्थिति में आ गई थी.
मृत युवती मट्टनूर पजहस्सिराजा एनएसएस कॉलेज में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की छात्रा थीं. चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, यह एनोरेक्सिया नर्वोसा (Anorexia Nervosa) का मामला हो सकता है, जो खाने से जुड़ी बीमारी है. शुरुआती लक्षणों में से एक व्यक्ति का कई तरह से छोड़ देता है और कोविड के बाद की अवधि में ये मामले काफी अधिक देखे गए हैं.
खाने पीने को लेकर बेवकूफियों के चलते पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं. कई बार गलत डाइटिंग तो कई बॉडी बनाने के लिए यूज किए गए स्टेरॉइड ने लोगों की जान ली है. बीते साल एक 14 साल के लड़के ने सोशल मीडिया चैलेंज में हिस्सा लेते हुए ज्यादा मसाले वाले चिप्स खा लिए. जिससे उसकी मौत हो गई. इसमें बड़ी मात्रा में मिर्च मिली हुई थी. आखिर तीखे मिर्च खाने से भी किसी की मौत कैसे हो सकती है? इसकी वजह भी सामने आई है. बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई बड़े खुलासे हुए हैं. ऐसी जानकारी सामने आई है कि एक तो चिप्स में बड़ी मात्रा में मिर्च थी और दूसरा ये बच्चा जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित था. हालांकि ये मामला अमेरिका का था लेकिन भारत में भी ऐसे कई केस देखने को मिल रहे हैं.