सीजी भास्कर, 09 सितंबर। औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड भिलाई (Bhilai) में भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल की एक अहम बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मजदूर हितों को लेकर गहन विमर्श किया गया।

बैठक में छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के जिला अध्यक्ष पवन सिंह से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।

इस अवसर पर मजदूरों के हितों के लिए अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। कर्मचारी मजदूर साथियों ने अपनी समस्याएं जिलाध्यक्ष को बताईं।
जिलाध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि आप सभी हमारे भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन (BJMTUC) परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य हैं, आप की उपस्थिति हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। आप सभी के हितों को लेकर संघ सदैव तत्पर रहा है।

श्री सिंह ने संगठन विस्तार को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आप सभी के ज्ञान और अनुभव से समस्त कर्मचारी सदस्य को यूनियन से जोड़ें ताकि उनके भी सुख दु:ख में हम सभी सहयोगी हों और एकता के साथ श्रममेव जयते की अलख जगाते रहें।
बैठक में दविंदर सिंग ( रिंकू पाजी), सर्वजीत सिंग, जसवंत सिंग, मनिंदर सिंग, पविन्दर सिंग, निखिल सोनी, अवतार सिंग गिल, परंजीत सिंग अरोरा, देवकरण कश्यप, शशिकांत सिंह, नरेंद्र यादव,
भागीरथी देवांगन, राकेश कुमार मेहता, वाल्मिकी सोनी, समय लाल साहू, परासमणि सोनवानी, अखिलेश सिंह, महावीर चौधरी, कुंदन श्रीवास, हेमंत यादव, नारायण सोनवानी, ज्ञानदास दिवाकर, त्रिभुवन, उमेंद्र जांगड़े, सुरेंद्र कुर्रे प्रमुख रूप से मौजूद रहे।