सीजी भास्कर, 21 अगस्त। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा स्थित घोड़ादाना स्कूल परिसर (बिलासपुर छत्तीसगढ़) में खेल रही 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।
मासूम के सिर पर अचानक लोहे का पाइप गिर पड़ा। यह हादसा स्कूल और आंगनबाड़ी परिसर में डीजे संचालक की लापरवाही के कारण हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे की पूरी कहानी
14 अगस्त की सुबह करीब 11:15 बजे मुस्कान अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी वहां रखे डीजे के लोहे के पाइप में से एक अचानक उसके सिर पर गिर गया।
मरने वाली बच्ची का नाम मुस्कान महिलांगे (उम्र 3 साल) बताया जा रहा है। वह रोज़ खेलकूद के लिए आंगनबाड़ी जाया करती थी, हालांकि उसका नाम वहां दर्ज नहीं था।
- गंभीर चोट लगने पर परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए।
- हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने सिम्स रेफर किया।
- इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया।
कैसे हुई इतनी बड़ी लापरवाही?
जांच में सामने आया है कि डीजे संचालक रोहित देवांगन ने स्कूल परिसर में लापरवाहीपूर्वक अपने डीजे उपकरण और लोहे के पाइप रख छोड़े थे।
उसी के चलते यह हादसा हुआ।
पुलिस कार्रवाई
थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि मौत सिर पर गंभीर चोट की वजह से हुई।
पुलिस ने आरोपी रोहित देवांगन और उसके साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106, 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।