सीजी भास्कर, 24 अक्टूबर। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार की रात दर्दनाक हादसा (Andhra Pradesh Bus Fire Accident) हुआ, जब हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक प्राइवेट बस में आग लग गई। इस भीषण हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस और मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद आग लगी, जिससे लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
मोटरसाइकिल के खुले फ्यूल टैंक से आग भड़की और देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। बस का दरवाजा (Andhra Pradesh Bus Fire Accident) शॉर्ट सर्किट के कारण जाम हो गया था, जिसकी वजह से कई लोग बाहर नहीं निकल पाए और अंदर ही फंस गए।
चिन्नाटेकुर के पास बस और बाइक में टक्कर
कुरनूल रेंज के DIG कोया प्रवीण ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर बस के भीतर जाकर हालात का जायजा ले रही है। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं। (Andhra Pradesh Bus Fire Accident) के दौरान बस में कुल 41 लोग सवार थे, जिनमें से कई गंभीर रूप से झुलस गए। जिला कलेक्टर ए. सीरी ने बताया कि बचे हुए यात्रियों की हालत स्थिर है। दुर्घटना के समय बस का मुख्य दरवाजा जाम हो गया था, जिससे बाहर निकलने में देरी हुई और हादसा भयावह हो गया।
जाम हो गया था मेन गेट
कलेक्टर के मुताबिक, हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे। शॉर्ट सर्किट से तार कट गए और बस का मेन गेट नहीं खुल सका। पुलिस ने एहतियातन बस का डीजल टैंक खाली कराया। मेडिकल टीम (Andhra Pradesh Bus Fire Accident) मौके पर पहुंची और झुलसे शवों के डीएनए सैंपल लिए। जांच में सामने आया कि बस में फायर सेफ्टी उपकरण नहीं थे, जिससे सुरक्षा मानकों में भारी चूक उजागर हुई है।
यात्री ने बताया कैसे बची जान
एक बचे हुए यात्री ने बताया, “हम कुकटपल्ली से बेंगलुरु के लिए रवाना हुए थे। रात करीब 3 बजे अचानक बस की खिड़की से धुआं और आग दिखी। मैंने तुरंत ड्राइवर को सतर्क किया। हमने बस रोकी और खिड़कियां तोड़ने की कोशिश की। सिर्फ 20 लोग ही बाहर निकल पाए, बाकी फंस गए।” उसने बताया, “(Andhra Pradesh Bus Fire Accident) के दौरान मेन गेट बंद था। हम लोगों ने इमरजेंसी विंडो तोड़ी और बाहर कूद गए। कई लोग भीतर ही फंसकर जल गए, दृश्य बेहद भयावह था।”
दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दिए राहत के निर्देश
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और जिला कलेक्टर एवं SP को राहत कार्यों में तत्परता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के परिवारों और घायलों की हर संभव मदद करेगी। वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी (Andhra Pradesh Bus Fire Accident) पर दुख जताया और गडवाल जिला प्रशासन को तुरंत राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी शोक जताया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। स्वास्थ्य मंत्री सत्यकुमार यादव ने बताया कि मृतकों की पहचान के लिए DNA सैंपल लिए जा रहे हैं। कुरनूल GGH के सुप्रिटेंडेंट को घायलों को सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।
बस पर लंबित थे 23 हजार के चालान
हादसे के बाद ट्रांसपोर्ट विभाग (Andhra Pradesh Bus Fire Accident) ने खुलासा किया कि यह लग्जरी बस तेलंगाना की नहीं, बल्कि ओडिशा के रायगढ़ जिले में रजिस्टर्ड थी। बस पर तेलंगाना में ओवरस्पीडिंग के कई ई-चालान लंबित थे, जिनकी कुल राशि करीब ₹23,000 थी। अधिकारियों ने बताया कि बस की फिटनेस और परमिट से जुड़ी जिम्मेदारी ओडिशा सरकार के अधिकार क्षेत्र में आती है।
