सीजी भास्कर, 24 सितंबर। कथित धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बाद अब कोरबा में विवाद हुआ है। मामला कल रात का है। जहां पथरीपारा बस्ती के एक घर में भीड़ जमा होने पर बजरंग दल के लोग पहुंचे। जिसके बाद पुलिस भी वहां पहुंची। (CG News)
आपको बता दें कि मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बीती रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का संदेह जताते हुए विरोध जताया।
सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। इस बीच पुलिस और बजरंग दल के बीच धक्का मुक्की भी हुई। सीनियर पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। (CG News)
लोगों ने बताया कि शंकर पटेल द्वारा बेची गई जमीन पर बने मकान में लगातार लोगों का जमावड़ा हो रहा था। स्थानीय लोगों को धर्मांतरण की गतिविधियों का संदेह हुआ। इसकी सूचना बजरंग दल को मिली। बड़ी संख्या में लोग जमा हो विरोध जताते लगे।
शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।