सीजी भास्कर, 28 नवंबर। कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी की विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले 5 मई को बीना की विधायक निर्मला सप्रे ने राहतगढ़ में सीएम मोहन यादव के साथ मंच साझा किया था। सप्रे पिछले छह महीने से भाजपा के साथ हैं हालांकि उन्होंने भाजपा की सदस्यता नहीं ली है, ऐसे में तकनीकी तौर पर वह कांग्रेस में ही हैं।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में दायर याचिका में कांग्रेस ने निर्मला सप्रे की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग की है। हाल ही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने विजयपुर सीट पर मंत्री रहे राम निवास रावत को हराया है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी बीना में भी उप चुनाव चाहती है।
निर्मला सप्रे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मैं मोहन यादव को चुनौती दे रहा हूं कि आप इतने लोकप्रिय मुख्यमंत्री हो तो निर्मला सप्रे को इधर से उधर क्यों घुमा रहे हो? आप में दम होगा तो आप जीतोगे, हम जनता के बीच में जाएंगे, हममें दम होगा तो हम जीतेंगे। जनता के ऊपर छोड़ो, वह क्या करना चाहती है। आप पहले लोकसभा चुनाव में उन्हें ले गए और हाथ ऊंचा करा दिया कि ये हमारी पार्टी में आईं है। अब डर क्यों? क्या कारण है कि आप इस्तीफा नहीं दिलवा रहे हो। अगर आपकी बहादुरी है, तो इस्तीफा दिलवाओ।