सीजी भास्कर, 08 जनवरी। अस्पताल से जूते चप्पल चोरी होने की शिकायत पुलिस तक पहुँचने का शायद मध्यप्रदेश राज्य का ऐसा पहला मामला है जिसे लेकर पुलिस भी हैरान परेशान है कि इतनी बड़ी संख्या में जूते चप्पल चोरी कौन कर रहा है….?
आपको बता दें कि हर रोज थाना में सामान्य तौर पर चोरी की शिकायतों में सूने घर से चोरी, किसी कीमती चीज की चोरी जैसी शिकायतें आती हैं लेकिन इस बार ग्वालियर पुलिस के पास चोरी की ऐसी शिकायत पहुंची है कि पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस के पास एक युवक ने आवेदन दिया कि मेरी माँ की चप्पल चोरी हो गई हैं उसका पता लगवा दीजिये। मामला ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जयारोग्य अस्पताल समूह के अस्पतालों का है। जहां रोज हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं, यहाँ ग्वालियर चंबल के आठ जिलों के आलावा आसपास के प्रदेश उत्तर प्रदेश और राजस्थान से भी मरीज आते हैं, चूँकि इन दिनों सर्दी अधिक है तो अस्पताल के कार्डियोलोजी विभाग में मरीज की बहुत भीड़ है और यहीं पर चोरों की नजर भी जम गई है।
इस बीच ग्वालियर के कम्पू थाने में अजय जाटव नमक युवक ने एक शिकायती आवेदन दिया है जिसमें उसने लिखा है कि ..सर मैं माँ को दिखाने कार्डियोलोजी विभाग आया था वहां ओपीडी में उनकी चप्पल चोरी हो गई है, कृपया चोर का पता लगवाइए और मुझे मेरी माँ की चप्पल दिलवाइए। जानकारी मिली है कि एक ही दिन में करीब 25 अटेंडर्स के जूते चप्पल चोरी हुए हैं। अजय जाटव जैसे कई अटेंडर हैं जिनके साथ इस तरह की घटना रोज हो रही है, लेकिन केवल अजय ही पुलिस के पास पहुंचा, घटना की जानकारी मीडिया तक भी पहुंची, मीडिया ने जब पड़ताल की तो मालूम चला कि कल मंगलवार को ही करीब 20-25 अटेंडर्स के जूते चप्पल चोरी हो गए। कुछ अटेंडर्स ने कहा कि उनके साथ तो ऐसा दो तीन बार हो चुका है। शिकायत मिली कि 10 मिनट में ही कई महंगे ब्रांडेड जूते चप्पल गायब हो जाते हैं, शौक़ीन चोर अधिकतर Adidas, Nike, Puma सहित अन्य महंगे ब्रांड के फुटवियर चोरी कर रहा है, जब ब्रांडेड नहीं मिलते तो दूसरे सामान्य जूते चप्पल भी नहीं छोड़ रहा। पुलिस भी इसे लेकर आश्चर्य में है, वो हैरान है कि इतनी बड़ी संख्या में जूते चप्पल कौन चोरी कर रहा है, लोगों का कहना है कि कोई गैंग सक्रिय है जो ये काम कर रही है।
बहरहाल, शिकायत मिलने के बाद कम्पू थाने के एस आई रुद्र पाठक ने कहा कि हम जाँच कराएँगे और अस्पताल में पदस्थ गार्ड और अन्य स्टाफ से भी इस मामले में पूछताछ करेंगे कि रोज अटेंडर्स के जूते चप्पल कैसे चोरी हो रहे हैं? जूते चप्पल चोरी का अजीबोगरीब मामला ग्वालियर जिले सहित पुलिस महकमे में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।