Apple Maps Privacy Issue: Apple हमेशा से अपनी Privacy Policy के लिए जाना जाता है, लेकिन अब यूजर्स में हलचल मच गई है क्योंकि (Apple Maps Tracking) फीचर यानी Visited Places चुपचाप यूजर्स की हर मूवमेंट को ट्रैक कर रहा है। iOS 26 के अपडेट के साथ यह फीचर अपने आप ऑन रहता है और आपके हर विज़िट किए गए लोकेशन का पूरा रिकॉर्ड अपने पास रखता है।
यह बात कई iPhone यूजर्स को परेशान कर रही है, क्योंकि यह (Apple Location Tracking) सिस्टम सीधे प्राइवेसी पर सवाल खड़ा कर रहा है।
Apple ने दी सफाई, लेकिन यूजर्स अभी भी डरे
कंपनी का कहना है कि Visited Places list end-to-end encrypted है, यानी यह डेटा किसी और के साथ शेयर नहीं किया जाता। लेकिन फिर भी यूजर्स को लग रहा है कि कहीं यह (iPhone Tracking Feature) उनकी प्राइवेसी को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा।
टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह डेटा सिर्फ आपके डिवाइस में सेव रहता है, लेकिन अगर आप नहीं चाहते कि आपकी हर मूवमेंट लॉग हो, तो इस फीचर को तुरंत बंद करना बेहतर है।
कैसे बंद करें Visited Places फीचर
अगर आप भी नहीं चाहते कि आपका iPhone आपकी हर लोकेशन सेव करे, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें —
Settings App खोलें
नीचे स्क्रॉल कर Maps पर टैप करें
अब Location सेक्शन में जाएं
वहां आपको “Visited Places” का ऑप्शन मिलेगा
उसे Off कर दें
इतना करने के बाद Apple Maps अब आपकी लोकेशन को ट्रैक नहीं कर पाएगा।
Visited Places History को डिलीट करने का तरीका
अगर पहले से आपका डेटा सेव है, तो उसे डिलीट करने के लिए ये करें 👇
Apple Maps खोलें
Places → Visited Places में जाएं
नीचे स्क्रॉल करें और Clear History पर टैप करें
कंफर्म करने के लिए Clear All चुनें
इतना करने के बाद आपकी पुरानी लोकेशन हिस्ट्री पूरी तरह मिट जाएगी और आपकी (Apple Privacy Protection) बरकरार रहेगी।
क्यों ज़रूरी है Privacy Setting को कंट्रोल में रखना
आज के डिजिटल दौर में हर ऐप आपकी एक्टिविटी को किसी न किसी तरह से रिकॉर्ड करता है। ऐसे में आपकी सुरक्षा आपके ही हाथ में है। चाहे वह Apple Maps Privacy Issue हो या किसी और ऐप की ट्रैकिंग, इन सेटिंग्स को समझना और समय पर अपडेट रखना बेहद ज़रूरी है।
कई बार हम सुविधा के लिए प्राइवेसी से समझौता कर लेते हैं, लेकिन अब वक्त है थोड़ा सजग होने का।