सीजी भास्कर 10 सितम्बर असम में सियासी तापमान (Assam Politics) तेजी से बढ़ रहा है। 2026 विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2026) को ध्यान में रखते हुए Assam BJP Meeting 2025 (असम बीजेपी बैठक 2025) लगातार जारी है। लेकिन इस बीच पार्टी को बड़ा झटका लगा है, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री और चार बार के सांसद राजेन गोहेन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
चुनावी रणनीति पर मंथन (BJP Election Strategy Assam)
राज्य की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP Assam) ने शुक्रवार को भी चुनावी रणनीति पर चर्चा जारी रखी। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि गुरुवार को डिब्रूगढ़ में हुई बैठक बेहद रचनात्मक रही और कई अहम मुद्दों पर विचार हुआ। शुक्रवार को भी नेताओं की चर्चा चलेगी और अंतिम रणनीति पर मुहर लगाई जाएगी।
इस्तीफे से बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी (Rajen Gohain Resignation)
बैठक के बीच असम की राजनीति में हलचल तब बढ़ गई, जब नागांव से चार बार सांसद रह चुके राजेन गोहेन ने इस्तीफा सौंप दिया। गोहेन न सिर्फ सांसद रह चुके हैं बल्कि केंद्र सरकार में रेल राज्य मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं। उनके साथ 17 अन्य लोगों ने भी पार्टी छोड़ने का एलान किया।
डिब्रूगढ़ में जुटे बड़े नेता (Assam BJP Leaders Meeting)
बैठक में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और पबित्रा मार्गेरिटा सहित कई बड़े चेहरे मौजूद रहे। इसके साथ ही राष्ट्रीय सचिव कामाख्या प्रसाद तासा और संगठन महामंत्री रवींद्र राजू ने भी संगठनात्मक समीकरणों पर गहन चर्चा की।
अगले साल की तैयारी पर फोकस (Assam Assembly Elections 2026)
नेताओं के मुताबिक, पार्टी का मुख्य एजेंडा 2026 विधानसभा चुनाव है। बीजेपी राज्य में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए जमीनी स्तर से लेकर कोर कमेटी तक हर स्तर पर रणनीति बना रही है। बैठक में चुनावी रोडमैप, संगठनात्मक मजबूती और विपक्ष के खिलाफ रणनीति पर विस्तार से विचार किया गया।