सीजी भास्कर, 13 अगस्त : अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर का षष्टम दीक्षा समारोह सितंबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में (Atal University Convocation) में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे। मंगलवार को कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति रामेन डेका को दीक्षा समारोह की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत द्वितीय सेमेस्टर और स्नातकोत्तर परीक्षाओं के परिणाम समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से घोषित किए जाने की जानकारी दी गई, जिसे राज्यपाल ने सराहा।
कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने बताया कि समारोह के लिए अतिथियों की सूची तैयार हो गई है और (Atal University Convocation) में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। स्वतंत्रता दिवस के बाद समारोह से संबंधित अंतिम विवरण साझा किए जाएंगे। विश्वविद्यालय में एलएलबी, डीएलएड, बीपी एड और लाइब्रेरी साइंस जैसे नए पाठ्यक्रम शुरू करने पर भी राज्यपाल से चर्चा हुई। इसके साथ ही विद्यार्थियों में नैतिक शिक्षा, व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाने की योजना भी साझा की गई। राज्यपाल ने इन सुझावों का स्वागत करते हुए छात्र हित में सकारात्मक कदम उठाने पर जोर दिया।
परीक्षा विभाग की सराहना
राज्यपाल रामेन डेका ने विश्वविद्यालय द्वारा समय पर और पारदर्शी तरीके से घोषित परीक्षा परिणामों की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस परंपरा से विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई और रोजगार में समय की बचत होती है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य में सहायक है। विश्वविद्यालय के शोध कार्यों और पीएचडी कार्यक्रमों की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए नए उपायों पर चर्चा हुई। बता दें कि परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरुणधर दीवान का इसमें विशेष योगदान रहा है।