बीवी की कसम’ पर भिड़े मंत्री और विधायक
सीजी भास्कर 12 अगस्त। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मंगलवार का सत्र उस समय गरमा गया जब जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पानी की सप्लाई से जुड़ा था।
प्रश्नकाल के दौरान फहीम इरफान ने आरोप लगाया कि मिशन के तहत कई गांवों में अधूरे काम हुए हैं और पानी की सप्लाई नाममात्र है। उन्होंने कहा कि टंकियां गिर रही हैं, पाइपलाइन बिछाने में लापरवाही हुई और हैंडपंप व्यवस्था खत्म कर दी गई।
मंत्री का सीधा चैलेंज
इरफान के आरोपों पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भड़क उठे और अपनी सीट से खड़े होकर बोले –
“अगर पानी नहीं पहुंचा तो अपनी बीवी की कसम खाकर कहिए।”
मंत्री ने दावा किया कि अगर उनके गांव में पानी पहुंचा है तो वे तुरंत इस्तीफा दे देंगे।
विधायक का पलटवार
सपा विधायक ने जवाब देते हुए कहा –
“पश्चिमी यूपी का कोई भी जिला चुन लीजिए, वहां गांव में पानी नहीं पहुंच रहा होगा। अगर आपके दावे सही निकले तो मैं खुद इस्तीफा दे दूंगा।”
उन्होंने आगे कहा कि कई गांवों में पानी का प्रेशर इतना कम है कि आधे घंटे में सिर्फ एक बाल्टी पानी भर पाता है।
ठेकेदारों पर लापरवाही का आरोप
इरफान ने आरोप लगाया कि जिन ठेकेदारों को मिशन का काम दिया गया, उन्होंने पहले से बने विकास कार्यों को तोड़ दिया। कई जगह टंकियां गिरने से लोगों की जान तक चली गई और मुआवजा भी नहीं दिया गया।
विवाद के बाद बढ़ी सियासी गर्मी
‘बीवी की कसम’ वाली टिप्पणी और इस्तीफे की चुनौती के बाद विधानसभा में माहौल काफी देर तक गरमाया रहा। विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेताओं के बीच तकरार जारी रही।