सीजी भास्कर, 20 जनवरी। कोरबा जिले के मड़वारानी पहाड़ मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चढ़ाई के दौरान चलती ऑटो में अचानक (Auto Caught Fire) आग लग गई। ऑटो में सवार चालक समेत सभी यात्रियों ने सतर्कता दिखाते हुए चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। यह घटना उरगा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक अपने परिवार और अन्य यात्रियों को लेकर मड़वारानी पहाड़ की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन पहाड़ी चढ़ाई पर पहुंचा, अचानक डीजल पाइप फट गया, जिससे ऑटो में आग भड़क उठी। कुछ ही सेकंड में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया और धुआं व लपटें उठने लगीं।
कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हुई ऑटो
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए चालक ने तुरंत ऑटो रोकी और सभी यात्रियों को बाहर निकलने के लिए (Auto Caught Fire) कहा। यात्रियों ने चलती ऑटो से कूदकर खुद को सुरक्षित किया। आसपास मौजूद लोगों ने भी मदद की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि ऑटो पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाली स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित (Auto Caught Fire) किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, जो राहत की बात है। आग लगने के कारणों की पुष्टि प्रारंभिक जांच में डीजल पाइप फटना बताया जा रहा है।


