अभनपुर। रायपुर जिले के गोबरा नवापारा बस स्टैंड में सोमवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ऑटो चालक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजा कोसले के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि विवाद पारिवारिक था और आरोपी मृतक का रिश्तेदार है।
घटना का पूरा विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात लगभग 10 बजे राजा कोसले का एक युवक के साथ बस स्टैंड के पास किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि युवक ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के बयान के आधार पर फरार आरोपी की तलाश तेज़ कर दी है। पुलिस को शक है कि हमलावर और मृतक रिश्तेदार हैं और उनके बीच किसी पुराने पारिवारिक विवाद को लेकर तनाव चल रहा था।
इलाके में दहशत, सुरक्षा बढ़ाई गई
हत्या के बाद गोबरा नवापारा क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने एहतियातन इलाके में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
क्या कहती है पुलिस?
थाना प्रभारी ने बताया कि, “घटना गंभीर है, आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद की आशंका है, जिसकी तफ्तीश की जा रही है।”