सीजी भास्कर, 15 अक्टूबर। सितंबर में देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर (Auto Sales Growth) ने बिक्री के मोर्चे पर अच्छी रफ्तार दिखाई है। उद्योग संगठन सियाम (SIAM) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, यात्री वाहनों की थोक बिक्री (Auto Sales) 4.4 प्रतिशत बढ़कर 3,72,458 इकाई हो गई, जबकि पिछले वर्ष सितंबर 2024 में यह आंकड़ा 3,56,752 यूनिट था।
सियाम ने बताया कि इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री (Auto Sales) सात प्रतिशत की वृद्धि के साथ 21,60,889 यूनिट रही, जो पिछले साल की 20,25,993 इकाई के मुकाबले उल्लेखनीय सुधार है। वहीं, तिपहिया वाहनों की बिक्री (Auto Sales) भी बढ़कर 84,077 इकाई पहुंच गई, जो सालाना आधार पर करीब 5.5 प्रतिशत अधिक है।
जीएसटी सुधारों के बावजूद रिकॉर्ड बिक्री
सियाम के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा कि “22 सितंबर से नई जीएसटी दरें लागू होने के बावजूद, यात्री, दोपहिया और तिपहिया वाहनों ने अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है।”
उन्होंने आगे कहा कि अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए इस क्षेत्र का परिदृश्य आने वाले महीनों में भी उत्साहजनक बना रहेगा। “जीएसटी सुधार सरकार का एक ऐतिहासिक फैसला है, जो भारतीय ऑटो उद्योग को नए स्तर पर पहुंचाने के अलावा पूरी अर्थव्यवस्था में जीवंतता लाएगा।”
तिमाही रिपोर्ट भी सकारात्मक
जुलाई–सितंबर 2025 की तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री (Auto Sales) 10,39,200 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 10,55,137 यूनिट से लगभग 1.5 प्रतिशत कम है। हालांकि, दोपहिया वाहनों की बिक्री में सात प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई और यह 55,62,077 इकाई तक पहुंच गई। सियाम के अनुसार, सितंबर में डीलरों को तिपहिया वाहनों की आपूर्ति में 10 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि देखी गई, जो 2,29,239 इकाई रही।
उद्योग की नजर भू-राजनीतिक हालात पर
सियाम ने कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग 2025–26 की दूसरी छमाही में मजबूत त्योहारी सीजन, स्थिर अर्थव्यवस्था और जीएसटी सुधारों के बल पर नई गति के साथ प्रवेश कर रहा है। हालांकि, भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर उद्योग की करीबी नजर बनी हुई है, लेकिन चालू वित्त वर्ष के शेष समय के लिए दृष्टिकोण उत्साहजनक है।