सीजी भास्कर, 15 मार्च। प्रवर्तन निदेशालय के अफसर 2161 करोड़ के शराब घोटाले के मामले में आज पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य से पूछताछ करेंगे है। ईडी ने चैतन्य को समन जारी कर आज पूछताछ के लिए बुलाया है। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 10 मार्च को भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के ठिकानों के साथ साथ 14 जगहों पर दबिश दी थी। इसके बाद ईडी की टीम ने चैतन्य को नोटिस जारी कर आज बुलाया है। चैतन्य बघेल आज ईडी ऑफिस पहुंचकर जवाब पेश कर सकते हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का नाम इन दिनों सुर्खियों में है। आमतौर पर चैतन्य बघेल मीडिया की लाइमलाइट से दूर रहते हैं मगर, जब सोमवार सुबह 7 बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर और उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा तो चैतन्य बघेल का नाम चर्चा में आया।
चैतन्य बघेल का नाम छत्तीसगढ़ के 2,100 करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले से जोड़ा जा रहा है। ईडी का आरोप है कि शराब घोटाले से हुई आमदनी का एक हिस्सा चैतन्य बघेल को भी मिला था। सुबह सात बजे शुरू हुई ईडी की यह छापेमारी क़रीब आठ घंटे तक चली। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर तलाशी के दौरान रुपए गिनने की मशीन भी लाई गई थी।