सीजी भास्कर 12 नवम्बर चमोली।Badrinath Dham Security Alert : दिल्ली में हुए हालिया धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। उत्तराखंड पुलिस ने भी राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों, खासकर बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। यहां असम राइफल्स की विशेष टीम (Assam Rifles Team) को भी तैनात किया गया है ताकि आने वाले दिनों में बढ़ती श्रद्धालु भीड़ के बीच किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
कपाट बंद होने से पहले बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़
चार धामों में से तीन के कपाट पहले ही बंद हो चुके हैं। इस समय केवल बदरीनाथ धाम श्रद्धालुओं के लिए खुला है, जहां रोजाना हजारों तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। 25 नवंबर को कपाट बंद होने से पहले भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल और बम निरोधक दस्ते को सक्रिय कर दिया है।
चेकिंग अभियान तेज, हर वाहन की हो रही गहन जांच
चमोली जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धाम के सभी रास्तों पर चेकिंग अभियान (Checking Campaign) तेज कर दिया गया है। हर वाहन की सघन तलाशी ली जा रही है। इसके लिए बम स्क्वाड और मेटल डिटेक्टर टीम को तैनात किया गया है। सुरक्षा बलों को निर्देश दिए गए हैं कि संदिग्ध व्यक्तियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
7 सदस्यीय स्पेशल टीम ने संभाली कमान
बदरीनाथ धाम में सुरक्षा के लिए सात सदस्यीय विशेष टीम पहुंच चुकी है। यह टीम चौबीसों घंटे सुरक्षा स्थिति पर नज़र रखेगी। पुलिस और प्रशासन की ओर से बताया गया है कि तीर्थ क्षेत्र में भीड़ के प्रबंधन और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।
राज्यभर में हाई अलर्ट, सीमाओं पर बढ़ी चौकसी
राज्य के सभी जिलों में 24 घंटे का हाई अलर्ट (High Alert) जारी किया गया है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर जैसे प्रमुख जिलों में चेकिंग पॉइंट्स बढ़ाए गए हैं। अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर भी चौकसी तेज कर दी गई है ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।
श्रद्धालुओं से अपील: अफवाहों से दूर रहें, प्रशासन का सहयोग करें
प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा जांच में सहयोग करें। अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल धाम में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सभी श्रद्धालु शांतिपूर्वक दर्शन कर रहे हैं।
