सीजी भास्कर, 14 अक्टूबर। श्रद्धा, सेवा और समर्पण का संगम उस वक्त देखने को मिला जब दही हांडी उत्सव स्थल, अवधपुरी मैदान, गुढियारी में आयोजित श्री हनुमंत कथा के महा-आयोजन को सफल बनाने वाले नायकों का सम्मान किया गया। यह आयोजन स्व. श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के तत्वावधान में युवा समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) के नेतृत्व में बीते 4 से 8 अक्टूबर तक हुआ था।
पांच दिनों तक चले इस दिव्य आयोजन में न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देशभर से लाखों भक्त पहुंचे। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल रहा — पंडालों में गूंजते जयकारे, भक्ति संगीत की मधुर धुनें और श्रद्धालुओं की उमंग ने इस कथा को अविस्मरणीय बना दिया।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के पीछे लगभग पाँच हज़ार से अधिक स्वयंसेवकों का दिन-रात का परिश्रम रहा, जिन्होंने पूरे एक माह तक तैयारियों में खुद को झोंक दिया था। कथा के दौरान सुरक्षा, भोजन, आवास, स्वागत और यातायात जैसी व्यवस्थाएं इन सेवाभावियों ने सधे हुए संगठन के साथ निभाईं।
इन्हीं सेवाभावियों को सम्मानित करने के लिए 12 अक्टूबर को विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर चंदन – बसंत अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं, प्रभारियों और वरिष्ठ सदस्यों को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
चंदन – बसंत अग्रवाल ने इस मौके पर कहा,
“इस महा-आयोजन की असली सफलता उन्हीं कार्यकर्ताओं की है, जिन्होंने तन-मन-धन से निस्वार्थ भाव से सेवा की। मैं तो केवल माध्यम था, जबकि असली नायक वे हैं जिन्होंने दिन-रात समर्पण से इस आयोजन को सफल बनाया। यह सम्मान मात्र प्रतीक है, आपकी मेहनत और भक्ति अमूल्य है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह पूरा आयोजन श्री हनुमान जी की कृपा और सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं के चेहरे पर गर्व और संतोष की झलक साफ दिखाई दे रही थी — जैसे हर कोई उस दिव्य ऊर्जा से भरा हो जो कथा के दौरान पूरे माहौल में व्याप्त थी।
इस सम्मान समारोह में दीनानाथ शर्मा, हेमेंद्र साहू, आजाद गुर्जर, पुष्पेंद्र उपाध्याय, विवेक अग्रवाल, डॉ. विकास अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रकाश माहेश्वरी और संजय पारेख सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस आयोजन ने न सिर्फ धार्मिक भावना को प्रबल किया, बल्कि समाज में एकता, समर्पण और सहयोग की मिसाल भी पेश की।