सीजी भास्कर, 31 मार्च। आज शाम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए घेराव किया। बताया जाता है कि 19 साल की युवती के लापता होने से परिवार कई दिनों से परेशान था, जिसके समर्थन में बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे। इस दौरान फूटी कोठी चौराहे पर दो युवक वीडियो बना रहे थे, जिन्हें भीड़ ने पीट दिया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने हस्तक्षेप कर युवकों को बचाया। यह पूरा मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है।
द्वारकापुरी थाने पर बजरंग दल के तन्नू शर्मा, पप्पू कोचले, राजेश राठौर सहित अन्य कार्यकर्ता पहुंचे। यहां उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और लापता युवती को जल्द से जल्द खोजने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
तन्नू शर्मा के अनुसार, विश्वकर्मा समाज की एक युवती काफी समय से लापता है, जिसे एक विशेष वर्ग का युवक अपने साथ ले गया है। इस मामले में परिवार कई दिनों से थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि युवती को जल्द ढूंढ लिया जाएगा। इसके बाद हिंदूवादी कार्यकर्ता वहां से रवाना हो गए।
कर्नाटक में मिली थी युवती की लोकेशन
युवती के लापता होने के बाद परिवार ने विशेष वर्ग के युवक पर संदेह जताया था। इसके बाद पुलिस लगातार युवती की मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर रही थी। एक दिन पहले उसकी लोकेशन कर्नाटक में मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम पहले ही वहां के लिए रवाना हो चुकी है।
वीडियो बना रहे युवकों की पिटाई
द्वारकापुरी थाने जाने से पहले बजरंग दल के कार्यकर्ता फूटी कोठी चौराहे पर एकत्र हो रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने रुककर उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह देख कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई कर दी। हालांकि, इस मामले में किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है।