सीजी भास्कर, 04 अक्टूबर। Balod Murder Case ने पूरे इलाके को दहला दिया है। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक युवक ने अपनी भाभी को शराब पिलाने के बाद शादी का दबाव बनाया। भाभी ने साफ इनकार किया तो आरोपी ने गुस्से में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
Balod Murder Case: शराब और जबरन रिश्ते की मांग से बढ़ा विवाद
हत्या के बाद लाश के पास सोया आरोपी
इस Balod Murder Case की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या करने के बाद आरोपी ने शव के पास ही रात गुजारी। बताया गया है कि कमरे से शराब की 15 बोतलें बरामद हुईं। पुलिस को शक है कि हत्या से पहले दोनों ने जमकर शराब पी थी।

कैसे हुआ खुलासा?
1 अक्टूबर की रात वारदात के बाद घर बंद रहा। 2 अक्टूबर की शाम जब मृतका की मां लौटीं तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ने की कोशिश की गई। उसी समय आरोपी अपना बैग लेकर भागने लगा, लेकिन लोगों ने पकड़ लिया। अंदर देखा तो प्रीति का शव चादर से ढंका हुआ था।
मृतका की पहचान और पारिवारिक पृष्ठभूमि
Balod Murder Case में मारी गई महिला का नाम प्रीति सेमरे (35) था। उनकी शादी पहले अमन के बड़े भाई पप्पू से हुई थी, जिनकी 2023 में बीमारी से मौत हो गई। पति की मौत के बाद प्रीति को अनुकंपा नियुक्ति पर स्थानीय अस्पताल में स्वीपर का काम मिला। वह अपनी मां और बच्ची के साथ किराए के मकान में रह रही थीं।
आरोपी की हरकतें पहले भी थीं संदिग्ध
परिजनों के मुताबिक, अमन लंबे समय से भाभी के साथ नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करता था। जब भी मौका मिलता, वह जबरदस्ती शराब पिलाकर घर में ठहरता था। मां और बच्ची की गैर-मौजूदगी में उसने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस की कार्रवाई और केस दर्ज
CSP डॉ. चित्रा वर्मा ने बताया कि Balod Murder Case में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शादी और अवैध संबंधों को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या की गई। आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 103 के तहत केस दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।