सीजी भास्कर, 11 जनवरी। बालोद जिले में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां (Balod Road Accident) छीन लीं। तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होने से हुए इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
यह हादसा बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर में उस समय हुआ, जब पिरिद गांव निवासी भेलसिंह यादव (28) अपने साथी पोषण यादव (17) के साथ बाइक से घुमका की ओर से जगन्नाथपुर जा रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों युवक ससुराल जाने के लिए निकले थे। शाम करीब पांच बजे जगन्नाथपुर के प्रवेश मार्ग पर बांध के पास मौजूद मोड़ पर बाइक अचानक संतुलन खो बैठी और नाली के किनारे जा गिरी।
हादसा इतना भीषण था कि बाइक (Balod Road Accident) चला रहे भेलसिंह यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पीछे बैठे पोषण यादव को गंभीर चोटें आईं, जिसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरा ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण न रहना था। पुलिस के अनुसार मृतक हेलमेट नहीं पहने हुए था, जिससे सिर में गंभीर चोट आई और उसकी जान नहीं बच सकी।
सूचना मिलते ही बालोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम (Balod Road Accident) के लिए जिला अस्पताल की मर्च्युरी भेजा गया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और सुरक्षा नियमों की अनदेखी के खतरों को उजागर कर दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय गति नियंत्रित रखें और हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।


