सीजी भास्कर, 25 जनवरी। बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में शनिवार को उस वक्त सनसनी (Balod Woman Death) फैल गई, जब ग्राम गुरामी के जंगल में एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव की पहचान बुढ़ापारा, बालोद निवासी 35 वर्षीय कमलाबाई राजपूत के रूप में की है। महिला के हाथ पर बने “KL” टैटू के आधार पर उसके भाई ने शव की पहचान की।
परिजनों के अनुसार, कमलाबाई पिछले करीब दस वर्षों से मायके में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन कर रही थी। वह शुक्रवार को मोबाइल लेकर घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद उसका फोन रिसीव नहीं हुआ। अगले दिन मोबाइल भी बंद हो गया। काफी तलाश के बाद परिजनों ने डौंडीलोहारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
महिला का शव गुरामी गांव के पास बांध से लगे जंगल में झाड़ियों और पत्थरों के बीच मिला है। शव की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके से न तो कोई पहचान पत्र मिला और न ही महिला का मोबाइल फोन बरामद हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि संभव है महिला की हत्या कहीं और कर शव को जंगल में फेंका गया हो।
सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।


