सीजी भास्कर, 05 मार्च । बलौदाबाजार पुलिस (Balodabazar Murder Case) ने ग्राम परसाभदेर में हुई पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. भूपेंद्रनाथ मिश्रा के नाती ज्ञानेश मिश्रा की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। सुनसान जगह पर खड़े होने को लेकर हुए विवाद में आरोपितों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपित साहिल गेण्डरे 22 वर्ष और अमोन मारिस पीटर 25 वर्ष साल दोनों निवासी वार्ड नंबर 13 मिशन परसाभदेर बलौदाबाजार को गिरफ्तार किया है।
चार मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम परसाभदेर में एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है। परिजन ने उसे जिला अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के गहरे घाव थे। इस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अहम साक्ष्य जुटाए, फारेंसिक साइंस लैब टीम और साइबर सेल की मदद से अपराधियों की पहचान की गई। जांच के दौरान साहिल गेण्डरे और अमोन मारिस पीटर संदेह के घेरे में आए, जो घटना के वक्त घटनास्थल के आसपास मौजूद थे। जब पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने हत्या (Balodabazar Murder Case) करना कबूल कर लिया।
मामूली विवाद में चाकू मारकर दी हत्या (Balodabazar Murder Case)
आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि तीन-चार मार्च की दरम्यानी रात वे ग्राम परसाभदेर के शहीद चौक के पास खड़े थे। तभी मृतक ज्ञानेश मिश्रा वहां आया और पूछताछ करने लगा कि वे सुनसान जगह पर क्यों खड़े हैं। इसी बात पर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर आरोपितों ने अपने पास मौजूद चाकू से ज्ञानेश मिश्रा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा। वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
फ्लिपकार्ट से मंगवाया था चाकू (Balodabazar Murder Case)
मुख्य आरोपित साहिल गेण्डरे के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। थाना सिटी कोतवाली में उसके खिलाफ पहले से पांच गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनमें मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे मामले शामिल हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस चाकू से वारदात को अंजाम दिया गया, वह साहिल ने दो साल पहले आनलाइन फ्लिपकार्ट से मंगवाया था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।