सीजी भास्कर, 9 नवंबर। बलरामपुर जिला मुख्यालय के दहेजवार चौक स्थित धनंजय ज्वेलर्स में हुई लाखों की चोरी (Balrampur Jewellery Shop Robbery) की गुत्थी को पुलिस ने सात दिन के भीतर सुलझा लिया है। चोरी और चोरी का सामान खरीदने व खपाने में शामिल आठ आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उनके कब्जे से सोना-चांदी के आभूषण, नकदी और वाहन सहित करीब 50 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की है। चोरी का राजफाश पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण, सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचना तंत्र की मदद से किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि 30-31 अक्टूबर 2025 की मध्यरात्रि को नकाबपोश चोरों ने दहेजवार चौक बलरामपुर स्थित धनंजय ज्वेलर्स का शटर तोड़कर नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। घटना की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली बलरामपुर में अपराध दर्ज कर विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम ने चोरी की घटना के संभावित रूटों के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई और स्थानीय सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया।
(Dhananjay Jewellers Theft Case) मोबाइल लोकेशन से मिला बड़ा सुराग
टीम ने घटनास्थल के आसपास सक्रिय मोबाइल नंबरों की जांच की, जिससे सीतापुर-बतौली क्षेत्र के “बादी गिरोह” के सदस्यों पर संदेह हुआ। इसके आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपित शिव कुमार (18), सूरज सिंह (19), वेद सिंह (21) और सूर्या गिरी (19) को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपितों ने चोरी में शामिल अन्य लोगों के नाम बताए। इसी जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अजीत (25), बादल दास (22), राजेश अग्रवाल (40) और रोशन सोनी (24) को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से (Balrampur Gold Silver Robbery) 234 ग्राम सोना, 12 किलोग्राम चांदी, ₹3.50 लाख नकद, एक बाइक, एक स्कूटी और दो सेकंड हैंड iPhone बरामद किए हैं। घटना में प्रयुक्त पल्सर और अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
अंबिकापुर के ज्वेलर ने खरीदे थे चोरी के गहने
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपितों ने धनंजय ज्वेलर्स से चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने चोरी के आभूषणों को अंबिकापुर के स्वर्ण महल ज्वेलर्स संचालक (Ambikapur Jewellery Shop) रोशन सोनी को बेचा था। रोशन ने चोरी के गहनों को गलाकर अन्य दुकानों में बिक्री कर दी थी। पुलिस ने इनसे बरामद सोना-चांदी, नकदी, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।
सूरजपुर की दुकान में भी की थी चोरी
आरोपितों ने पूछताछ में यह भी कबूला कि उन्होंने 22 अक्टूबर 2025 को सूरजपुर की एक ज्वेलरी दुकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मुख्य आरोपितों के विरुद्ध बलरामपुर, सरगुजा और आसपास के जिलों में कई चोरी और लूट के मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि ये सभी शातिर अपराधी हैं और पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं। एक आरोपित अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
