ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन को बड़ी खुशखबरी मिली है. आईसीसी ने उनके बॉलिंग एक्शन को हरी झंडी दे दी है. मैथ्यू कुहनेमैन हाल ही में श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज की जीत के नायक रहे थे. इस खिलाड़ी ने 2 टेस्ट में 16 विकेट हासिल किए थे. लेकिन इस जीत के दौरान मैथ्यू कुहनेमैन के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल खड़े हुए.
हालांकि अब इस खिलाड़ी को आईसीसी ने क्लीन चिट दे दी है और अब इस खिलाड़ी पर लगा टेंपरेरी बैन हट गया है.कुहनेमैन को क्लीन चिट पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की प्रतिक्रियाक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू कुहनेमैन को क्लीन चिट देने के मुद्दे पर कहा, ‘ हमें मैट के लिए खुशी है कि ये मामला अब सुलझ गया है. यह मैट के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय रहा है, हालांकि उन्होंने अपने आप को बेहद अच्छे तरीके से संभाला है. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का पूरा समर्थन मिला है और अब वह अपने इंटरनेशनल करियर के अगले चरण में बहुत आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के 6 गेंदबाजों पर लगा है चकिंग का आरोपकुहनेमैन पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नहीं हैं जिनपर चकिंग आरोप लगा है. उनसे पहले ब्रूस यार्डली. जिम हिग्स, इयान मैकिफ, इयान रेडपाथ, कीथ स्लेटर, एर्नी जोंस पर भी चकिंग का आरोप लगा है. इसके अलावा ब्रेट ली के एक्शन की जांच भी की गई थी. अब कुहनेमैन पर ये आरोप लगा लेकिन इस खिलाड़ी का एक्शन साफ पाया गया है.मैथ्यू कुहनेमैन का करियरकुहनेमैन ने ऑस्ट्रेलिया के 5 टेस्ट में 25 विकेट लिए हैं.
वो टेस्ट में 2 बार पारी में पांच विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा कुहनेमैन ने 4 वनडे मैचों में 6 विकेट भी हासिल किए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुहनेमैन के नाम 90 विकेट हैं और लिस्ट ए में वो 55 विकेट हासिल कर चुके हैं. टी20 में उन्होंने 44 विकेट झटके हैं.