दुर्ग, 08 नवंबर। (Bangladeshi Citizen Arrested in Durg) — मुंबई से फरार एक बांग्लादेशी नागरिक को दुर्ग जीआरपी पुलिस ने शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है। आरोपी बिना (valid documents) भारत में रह रहा था और (illegal immigration case) से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस को मुंबई से गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी फरार होकर कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश भागने की योजना बना रहा है।
पासपोर्ट-वीजा के बिना यात्रा, एस-1 कोच में बैठा था आरोपी
जीआरपी थाना प्रभारी के मुताबिक, संदिग्ध युवक अजमीर शेख (निवासी–बांग्लादेश) ट्रेन के एस-1 कोच में यात्रा कर रहा था। उसने पहले जनरल टिकट खरीदा और फिर टीटी से बात कर स्लीपर कोच में सीट बनवा ली। जब ट्रेन दुर्ग स्टेशन पर पहुंची, पुलिस टीम ने प्लेटफॉर्म पर घेरा बनाकर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के पास न पासपोर्ट, न वीजा, और न ही कोई पहचान पत्र बरामद हुआ।
Bangladeshi Citizen Arrested in Durg : मुंबई पुलिस से मिली थी गुप्त सूचना, दुर्ग में हुआ ऑपरेशन
(Durg GRP Police) को गुरुवार देर रात मुंबई पुलिस से गोपनीय इनपुट मिला था कि आरोपी अजमीर शेख शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस से सफर कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए दुर्ग स्टेशन पर टीम तैनात की। ट्रेन के रुकते ही पुलिस ने (Shalimar Kurla Express) के एस-1 कोच में दबिश दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
आरोपी को मुंबई ले जाएगी पुलिस टीम
दुर्ग जीआरपी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ मुंबई में पहले से (criminal case) दर्ज है। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस की टीम फ्लाइट से रायपुर पहुंची और सड़क मार्ग से दुर्ग के लिए रवाना हुई। औपचारिक पूछताछ और दस्तावेजी कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोपी को मुंबई पुलिस अपने साथ ले जाएगी।
Bangladeshi Citizen Arrested in Durg : नेटवर्क की पड़ताल में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी की गतिविधियों को देखते हुए यह भी संभावना जताई जा रही है कि उसके अन्य साथी भी भारत में सक्रिय हैं। जीआरपी अब उसके संपर्कों और संभावित नेटवर्क की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किसके संपर्क में था और किस मकसद से भारत में रह रहा था।
