Bangladeshi arrested in Durg : पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस में पकड़ा गया
सीजी भास्कर, 08 नवंबर। दुर्ग जिले में शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस से एक बांग्लादेशी नागरिक को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह ट्रेन में सफर कर रहा था तथा उसके पास वैध दस्तावेज नहीं हैं। उसकी गतिविधियों को देखते हुए यह भी आशंका जताई जा रही है कि उसके अन्य साथियों का नेटवर्क भी भारत में सक्रिय हो सकता है। (Bangladeshi arrested in Durg)
दुर्ग जीआरपी ने बताया कि आरोपी के पास पासपोर्ट, वीजा या भारत में रहने का कोई वैध दस्तावेज नहीं है। मुंबई पुलिस से मिली गोपनीय सूचना के बाद दुर्ग में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बता दें कि कल मुंबई पुलिस से दुर्ग जीआरपी को सूचना मिली कि एक बांग्लादेशी नागरिक, जो मुंबई में दर्ज मामले का आरोपी है, शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस से कोलकाता जा रहा है। वहां से वह बांग्लादेश भागने की फिराक में है। (Bangladeshi arrested in Durg)
सूचना मिलते ही दुर्ग जीआरपी पुलिस ने तुरंत सतर्कता बरती और ट्रेन के दुर्ग स्टेशन पहुंचते ही प्लेटफॉर्म पर टीम तैनात कर दी। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पहुंची, जीआरपी की टीम ने एस-1 कोच में दबिश दी। यहां से पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया।
जनरल टिकट खरीद स्लीपर में सफर : Bangladeshi arrested in Durg
पूछताछ में उसकी पहचान अजमीर शेख, निवासी बांग्लादेश के रूप में हुई। जीआरपी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने ट्रेन का जनरल टिकट खरीदा था, बाद में टीटी से बात कर स्लीपर कोच (एस-1) में अपनी सीट बनवा ली थी।
मुम्ब
मुम्बई में दर्ज है FIR, बांग्लादेश भागने की फिराक में
आरोपी अजमीर शेख के पास किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज पासपोर्ट, वीजा या पहचान पत्र नहीं मिला। उसके खिलाफ मुंबई में पहले से एफआईआर दर्ज है।

दूसरी तरफ दुर्ग जीआरपी के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने की सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ पहुंच गई।
अपने साथ ले जाएगी मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस फ्लाइट से रायपुर पहुंच चुकी है और अब सड़क मार्ग से दुर्ग रेलवे स्टेशन आ रही है। यहां औपचारिक पूछताछ और आवश्यक दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी को मुंबई पुलिस अपने साथ ले जाएगी।
पुलिस पूछताछ के अनुसार अजमीर शेख मुंबई से भागकर कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहा था।
