सीजी भास्कर, 28 जनवरी। महाराष्ट्र के बारामती क्षेत्र में सामने आई विमान दुर्घटना की खबरों के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Baramati incident) ने गहरी चिंता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री साय ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में कार्यरत नेताओं और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने अजित पवार के सार्वजनिक जीवन में किसानों, जनसेवा और विकास से जुड़े योगदानों को स्मरण करते हुए इस कठिन समय में सभी प्रभावितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करते हुए कहा कि वे इस घटना से प्रभावित सभी लोगों को संबल प्रदान करें तथा स्थिति शीघ्र (Baramati incident) सामान्य हो। उन्होंने संबंधित एजेंसियों से घटना की समुचित जांच और आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने की अपेक्षा जताई।




