सीजी भास्कर, 11 दिसंबर। बस्तर ओलिंपिक में संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता आज से 13 दिसंबर तक संभागीय मुख्यालय में आयोजित की जा रही है (Bastar Olympic)। इसमें शामिल होने बस्तर संभाग के सातों जिलों—कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर—से लगभग साढ़े तीन हजार खिलाड़ी और खेल अधिकारी पहुंच चुके हैं (Bastar Olympic)।
गुरुवार को इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में होने वाले भव्य उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, दोनों उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव के साथ विशेष रूप से देश की बॉक्सिंग क्वीन मैरी कॉम शामिल होंगी ।
समापन समारोह (Bastar Olympic) शनिवार को आयोजित होगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया की उपस्थिति रहेगी (Bastar Olympic)।
बस्तर ओलिंपिक के लिए इस वर्ष रिकॉर्ड तीन लाख 91 हजार खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है। यह भी उल्लेखनीय है कि माओवादी हिंसा की समाप्ति की ओर बढ़ रहे बस्तर में अब विकास और विशेषकर खेल के क्षेत्र में उत्साहजनक माहौल बन रहा है।
बस्तर के अंदरूनी गांवों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक खिलाड़ी जिस उमंग और ऊर्जा के साथ भाग ले रहे हैं, वह बस्तर में लौटती शांति और विश्वास का प्रतीक है। पिछले दो वर्षों से यह प्रदेश का सबसे बड़ा खेल आयोजन बन चुका है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बस्तर ओलिंपिक को ऐतिहासिक बताकर इसकी सराहना कर चुके हैं ।
इस संभाग स्तरीय आयोजन (Bastar Olympic) में बस्तर संभाग के कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर और कोंडागांव इन 7 जिलों के सैकड़ों खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, बस्तर में सरेंडर किए नक्सली और नक्सल हिंसा पीड़ित परिवार के सदस्य भी बस्तर ओलिंपिक में हिस्सा लिए हैं।
अलग-अलग जिले के करीब 761 से ज्यादा सदस्य अलग-अलग खेल खेलेंगे। बस्तर के IG सुंदरराज पी ने कहा कि, 7 जिलों की 7 टीमों के अलावा 8वीं टीम सरेंडर्ड नक्सली और नक्सल हिंसा पीड़ित परिवारों की होगी। इस 8वीं टीम का नाम ‘नुआ बाट’ है।
IG ने कहा कि, साल 2024 में खिलाड़ियों की संख्या लगभग 350 थी। लेकिन इस बार ‘नुआ बाट’ टीम में लगभग 761 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर ओलिंपिक में इनके भाग लेने से इनका मनोबल बढ़ेगा।


