सीजी भास्कर, 02 अक्टूबर। सलमान खान इन दिनों पूरी तरह अपने नए वॉर ड्रामा प्रोजेक्ट पर फोकस किए हुए हैं। ‘सिकंदर’ और ‘टाइगर 3’ की फीकी परफॉर्मेंस के बाद अब एक्टर ने अपूर्व लाखिया के साथ मिलकर इस बड़े पैमाने की फिल्म पर दांव लगाया है।
सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान ने हाल ही में लद्दाख में (Battle Of Galwan) का पहला शेड्यूल कंप्लीट किया था, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अब फिल्म के दूसरे शेड्यूल को लेकर हलचल तेज हो गई है। रिपोर्ट्स कहती हैं कि अगले 8 दिन बाद सलमान खान एक बार फिर फौजी लुक में नजर आएंगे और शूटिंग का अगला फेज़ बिल्कुल नए लोकेशन पर होने जा रहा है।
अपूर्व लाखिया (Battle Of Galwan) को रियलिस्टिक टच देने के लिए अलग-अलग जगहों पर फिल्म की शूटिंग करवा रहे हैं। यही वजह है कि मेकर्स ने लद्दाख के बाद इस बार शूटिंग की तैयारी देश की एक और स्ट्रैटेजिक जगह पर की है। हालांकि, लोकेशन को लेकर ऑफिशियल ऐलान अभी बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि यह शेड्यूल फिल्म की कहानी को और ज्यादा दमदार बनाएगा।
सलमान खान (Battle Of Galwan) के इस प्रोजेक्ट को लेकर फैंस में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उनके लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है।