सीजी भास्कर, 11 दिसंबर। बीसीसीआइ की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 22 दिसंबर को होने जा रही है, जिसमें कई अहम फैसलों पर विचार किया जाएगा (BCCI Annual Meeting)। इस बैठक का सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा विराट कोहली और रोहित शर्मा के केंद्रीय अनुबंध (सेंट्रल कांट्रेक्ट) की समीक्षा है (BCCI Annual Meeting)।
दोनों खिलाड़ी वर्तमान में ग्रेड ए प्लस में हैं, जहां उन्हें सालाना सात करोड़ रुपये मिलते हैं। रोहित और विराट टेस्ट व टी-20 से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल वनडे प्रारूप में खेलते हैं, ऐसे में बीसीसीआइ उनके अनुबंध का नया ग्रेड तय कर सकता है (BCCI Annual Meeting)।
टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को उनकी भूमिका के आधार पर ग्रेड ए प्लस में शामिल किया जा सकता है, जहां उनके साथ रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह भी रहने की संभावना है (BCCI Annual Meeting)। बीसीसीआइ महिला घरेलू खिलाड़ियों के भुगतान की समीक्षा पर भी विचार करेगा, जिस दिशा में बोर्ड लंबे समय से सुधार की योजनाओं पर काम कर रहा है। एजीएम में इस पर निर्णायक फैसला होने की संभावना है।
इसके साथ ही अंपायरों और मैच रेफरियों के भुगतान ढांचे में संशोधन पर चर्चा होगी, जबकि बोर्ड की डिजिटल प्रॉपर्टी वेबसाइट, ऐप और डेटा मैनेजमेंट को अपडेट करना भी बैठक का एक प्रमुख हिस्सा होगा (BCCI Annual Meeting)। यह एजीएम इसलिए भी खास है क्योंकि यह बीसीसीआइ में नई नियुक्तियों के बाद होने वाली पहली वार्षिक बैठक है।
सितंबर में हुए चुनाव के बाद मिथुन मन्हास बीसीसीआइ अध्यक्ष बने थे, जबकि रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष नियुक्त हुए थे। बैठक में सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जयदेव शाह भी काउंसलर के रूप में शामिल होंगे।


