बरमकेला, 12 अप्रैल। BDC Kaushalya Nayak : जनपद पंचायत बरमकेला में सभापति का चुनाव हुआ। इसमें भाजपा नेत्री बीडीसी श्रीमती कौशल्या पवन नायक स्थायी समिति स्वच्छता विभाग की सभापति निर्विरोध चुनी गई। जो कि बरमकेला जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय अघरिया समाज के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार नायक के भतीजा वधु है।
उनके सभापति बनने पर सरिया मण्डल भाजपा महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल एवं राधामोहन पाणिग्राही,ग्राम पंचायत बार के सरपंच तेजराम सिदार,अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र बरमकेला के पदाधिकारी एवं (BDC Kaushalya Nayak)सदस्यगण तथा सरिया मण्डल भाजपा के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय ग्रामीणों ने बधाई दी है।
निर्वाचन उपरांत स्वच्छता समिति के सभापति कौशल्या पवन नायक ने बताया कि मुझे जिस उम्मीद से यह दायित्व सौंपी गई है,उस पर खरा उतरकर क्षेत्र के लोगों की सेवा (BDC Kaushalya Nayak)करूंगी। साथ ही भारत सरकार और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाकर लाभ दिलाने का प्रयास करूंगी।