सीजी भास्कर, 28 अगस्त। वैशाली नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लोगों को अपने जाल में फंसाकर लूटने वाली शातिर महिला को गिरफ्तार किया है। मामला राजस्थान के जयपुर अंतर्गत वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है।
आपको बता दें कि आरोपी महिला दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर अब तक कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुकी है। पुलिस गिरफ्त में आई यह महिला आरोपी त्रिशा राठौड़ उर्फ त्रिशा खान है।
डीसीपी पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 22 अगस्त को एक परिवादी ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया गया कि महिला ने कार में लिफ्ट ली और फिर छेड़छाड़ का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देकर पैसे ऐंठ लिए। मामले की जांच में सामने आया कि मध्यप्रदेश के उज्जैन निवासी त्रिशा अलग अलग नाम बदल कर वैशाली नगर और चित्रकूट इलाके में कई जगह किराए का कमरा लेकर रहती है। आरोपी महिला लोगों से लिफ्ट लेने के बहाने बातचीत कर संपर्क बढ़ाती है और फिर उन पर छेड़छाड़ या दुष्कर्म करने का झूठा आरोप लगाने की धमकी देकर उनके पैसा वसूलती है। लोगों पर दबाव बनाने के लिए गरिमा हेल्पलाइन पर झूठी शिकायतें भी करती है। आरोपी महिला की ओर से शहर के कई थानों में विभिन्न लोगों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले भी दर्ज कराए गए हैं। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी त्रिशा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि महिला के खिलाफ कई पुलिस थानों में आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं, फिलहाल पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ में कई और खुलासे सामने आ सकते हैं।