सीजी भास्कर, 23 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के बकावंड विकासखंड के चोकनार गांव में बुधवार को दर्दनाक (Bee Attack Bastar) हादसा हुआ। जंगल में घास लेने गए पिता-पुत्र पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जान बचाने के लिए दोनों ने पास के तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन बाहर नहीं निकल पाए। पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस हृदयविदारक हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया।
मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला, तालाब में कूदे पिता-पुत्र
मामला करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम चोकनार (Bee Attack Bastar) का है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को गोवर्धन पूजा के दिन गांव के निवासी पिता और पुत्र अपने मवेशियों के लिए घास लेने जंगल गए थे। इस दौरान पेड़ पर लगे छत्ते से अचानक मधुमक्खियों का झुंड उन पर टूट पड़ा। झुंड से बचने के लिए दोनों ने पास के तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन काफी देर तक पानी में रहने के कारण उनकी सांसें थम गईं।
ग्रामीणों ने की मदद की कोशिश, लेकिन बचा न सके जान
कुछ देर बाद जब ग्रामीणों और परिजनों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही करपावंड पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों के शव गुरुवार को परिजनों को सौंप दिए गए।
गांव में पसरा मातम, नम हुई ग्रामीणों की आंखें
पिता-पुत्र की एकसाथ मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इलाका अक्सर मधुमक्खियों के झुंड के लिए जाना जाता है और पहले भी लोग इनके हमले का शिकार हो चुके हैं।