सीजी भास्कर, 4 जुलाई। beef smuggling news : पंजाब के फगवाड़ा-गोराया जीटी रोड पर स्थित ज्योति ढाबा नामक वैष्णो ढाबे से लंबे समय से गोमांस की तस्करी की जा रही थी। ढाबे के अंदर बड़े हाल के नीचे एक बेसमेंट बनाया गया है, जिसे कोल्ड स्टोर के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। यहां गोमांस लाया जाता था और रोजाना टनों के हिसाब से पैकिंग की जाती थी। पैकिंग पर उर्दू भाषा में लिखा किसी कंपनी का लेबल लगाया जाता था। हर पैकेट का वजन एक किलो रखा जाता था। बेसमेंट से कई क्विंटल गोमांस मिला है। पैकिंग का सामान भी वहां पाया गया। पुलिस ने ढाबा सील कर दिया है और ढाबा मालिक सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कोल्ड स्टोर से बरामद गोमांस शिवसैनिकों ने सम्मान से निकट के एक प्लाट में दबा दिया है।
लुधियाना के शिवसेना नेताओं ने फगवाड़ा पुलिस को गोमांस तस्करी की सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए कुछ व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। इस बात की सूचना जैसे ही फगवाड़ा शहर के लोगों को मिली तो सैकड़ों की संख्या में लोग और शिवसेना नेता वहां पहुंच गए।
हिरासत में लिए गए व्यक्तियों ने बताया कि फगवाड़ा के होशियारपुर रोड पर हड्डा रोड़ी (जहां मरे हुए पशु फेंके जाते हैं) का मालिक इस कारोबार में शामिल है। इस सूचना के बाद फगवाड़ा पुलिस ने ज्योति ढाबा के मालिक और हड्डा रोडी के मालिक बब्बू व विजय कुमार समेत तसिम, भूरा, अरमान, विलास के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। ज्योति ढाबा का मालिक व हड्डा रोडी का मालिक दोनों सगे भाई हैं। फगवाड़ा पुलिस ने कुछ अज्ञात व्यक्तियों को भी वांछित के रूप में नामित किया है। फगवाड़ा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि फगवाड़ा में गोमांस की फैक्ट्री चलाने वालों में और कौन-कौन से व्यक्ति शामिल हैं, इस संबंध में भी पूरी जांच-पड़ताल की जाएगी।